चिड़ावा, 12 मई 2024: राजस्थान शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित राजस्थान इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, चिड़ावा में आज इंटरनेशनल नर्सेज डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्रीराम जी थालौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान सचिव श्री संजय थालौर और संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमति नितिका थालौर मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
- दीप प्रज्वलन: कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक श्रीराम थालौर द्वारा नर्सिंग की जननी सुश्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
- नर्सिंग शपथ ग्रहण: जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग शपथ ग्रहण कर लोगों की निस्वार्थ सेवा का संकल्प लिया।
- भाषण और नाटक: जीएनएम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाषण और रगमंच नाटक के माध्यम से नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व को बताया।
- नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश: संस्थान के निदेशक श्रीराम थालौर ने नर्सिंग की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सभी प्रकार के सेवा कार्यों में नर्सिंग को सबसे ऊंचे दर्जे का सेवा कार्य बताया।
- कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि: संस्थान के सचिव संजय थालौर ने अपने उद्बोधन में कोरोना महामारी के दौरान नर्सेज द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और कोरोना के दौरान अपनी जान गवाने वाले नर्सेज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
- नर्सिंग के इतिहास पर प्रकाश: संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमति नितिका थालौर ने नर्सिंग के इतिहास पर प्रकाश डाला। मॉर्डन डे में नर्सिंग क्षेत्र में हुए सुधार कार्यों का जिक्र किया और हॉस्पिटल कार्यों के अलावा कम्यूनिटी में भी नर्सेज के महत्व को बताया।
- सम्मान समारोह: अनुशासनपूर्ण हॉस्पिटल ड्यूटी करने वाले छात्र और छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर संस्थान के MD गोपीचंद जांगिङ, राजस्थान बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ.अरविंद भालोठिया, राजस्थान LLB प्राचार्य डॉ.दिनेश गौतम, राजस्थान पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजेंदर पूनिया, राजस्थान पीजी कॉलेज एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. सुभाष बोला, RPS प्राचार्य अंजना सोमरा, नर्सिंग प्राचार्य संगीता कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर सुनील कुमार, अमित शर्मा और पूनम सैनी उपस्थित रहे। मंच संचालन उज्जवल शर्मा ने किया।