मेहंदीपुर बालाजी, दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में गुरुवार देर रात हंगामा हो गया। लापता महिला की हत्या के आरोपी के घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। इस दौरान आग लगाने गए 6 लोग खुद ही झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या था मामला?
दरअसल, 28 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी थाने में एक महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी खेत में काम करने गई थी और साथ में गांव के ही जगराम मीणा को खेत से घर पर चारा लाकर डालने का ठेका दिया था। लेकिन जब महिला देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो उनके पति ने जगराम मीणा पर शक जताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और 29 अप्रैल को नांदरी गांव के जंगल में उस महिला का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को जगराम मीणा पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर जगराम मीणा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। पुलिस ने जगराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का मानना था कि जगराम मीणा ने महिला की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग
इसी दौरान, नांदरी गांव में देर रात्रि के समय बवाल हो गया जब एक लापता महिला के हत्या के आरोपी को पुलिस ने एक मई को गिरफ्तार किया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी जगराम मीणा के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद दौसा एएसपी सहित कई थानों का जाब्ता मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
पंचायत के बाद भड़का गुस्सा
मानपुर डिप्टी एसपी दीपक कुमार मीना ने बताया कि लापता महिला हत्या प्रकरण में आरोपी जगराम मीणा को 1 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। गुरुवार को नांदरी सरपंच से बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि शाम 4 से 5 बजे पंचायत हुई थी। पंचायत में मृतक महिला पक्ष के लोग शामिल थे। आगजनी करने वाले भी उन्हीं लोगों में शामिल थे। इस घटना में 5 से 7 लोग घायल हुए हैं और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
आरोपी पहले ही निकल गए थे घर से
मेहंदीपुर बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने पंचायत कर आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। इस वारदात में सैकड़ों लोग शामिल थे। जब पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के घरों पर हमला किया, उस समय आरोपी घरों से पहले ही निकल गए थे। यह तोड़फोड़ और आगजनी आरोपी जगराम मीणा के घरों में हुई है।
फिलहाल मामला शांत है, पुलिस रख रही है नजर
फिलहाल मामला शांत हो गया है, लेकिन पुलिस घटना पर नजर रख रही है।