धींधवा-पिलानी रोड़ हादसा: पिलानी थानान्तर्गत धींधवा गांव के पास सोमवार सुबह एक कार के पलट जाने से उसमें सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीकर जिले के कोलिंडा गांव निवासी प्यारेलाल पुत्र शोभाराम जाट (उम्र 54 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि सीकर से अपनी रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने धींधवा अगुना गांव आए थे। वापस लौटते समय सुबह 3:30 बजे धींधवा-पिलानी रोड़ पर यह हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे आस-पास के खेतों में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह गहरी नींद में धमाके की आवाज सुन कर अनहोनी की आशंका से वे अपने घरों से दौड़ कर बाहर आए तब गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर खेत में पलटी हुई थी। गांव के लोगों ने ही गाड़ी को सीधा किया और कड़ी मशक्कत के बाद उसमें फंसे हुए प्यारेलाल जाट को बाहर निकाला और 108 पर दुर्घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से बुरी तरह ज़ख़्मी प्यारेलाल को बिरला सार्वजनिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को बिरला सार्वजनिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी मिली है कि मृतक प्यारेलाल जाट 25 वर्ष से सऊदी अरब में रह कर काम कर रहे थे और अपने गांव आते-जाते रहते थे। कुछ समय पहले ही वे सऊदी अरब से कोलिंडा आए थे। रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (नं RJ 23 CE 7450) से धींधवा अगुना आए थे, जहां से वापस लौटते समय सुबह यह हादसा हो गया। मृतक प्यारेलाल जाट के परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। पत्नी गृहिणी है, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ रहा है।
दुर्घटना किस वजह से हुई यह पता नहीं लग पाया है। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि गाड़ी के सामने कोई जानवर कुत्ता-सांड आदि आ गया होगा, जिसकी वजह से अचानक ब्रेक लगाने से कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और कार सड़क से नीचे उतर कर पहले एक पेड़ से टकराईं और बाद में खेत में जाकर पलट गई। दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मृतक के परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।