शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज चिड़ावा ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय समय के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर 5 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा, एसीबीईओ (प्रथम) सुशील कुमार शर्मा, एसीबीईओ (द्वितीय) कय्यूम अली, आरपी लीलाधर सैनी द्वारा प्रातः 10 बजे विद्यालयों में पहुँच कर कार्मिकों की उपस्थिति की जाँच की गई। अधिकारियों का दल महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय ओजटू, रा.उ.मा.वि. अम्बेडकर ओजटू, शहीद राजेश कुमार रा.उ.मा.वि. झाँझोंत, रा.उ.मा.वि. गोवला, रा.उ.मा.वि. क्यामसर, रा.उ.मा.वि. अरड़ावता, रा.उ.मा.वि. अथूना बास अरड़ावता आदि विद्यालयों में पहुंचा, जहां जाँच की गई।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित पाये गए। रा.उ.मा.वि. अम्बेड़कर ओजटू में मुकेश पूनिया (अ. एल-1), सुमेर (अ.एल-2) व शहीद राजेश कुमार रा.उ.मा.वि. झाँझोंत में ललिता महला (अ. एल-2), रजत चौधरी (व्याख्याता), सुगानी (व. अ.) को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।