चिड़ावा: सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला 14 वर्षीय निखिल पुत्र किशन, निवासी वार्ड नंबर 30 तीन दिनों में भारत के दो बड़े महानगरों के चक्कर लगाकर वापस अपने घर आ गया।
सोमवार को पुलिस थाना चिड़ावा में परिवार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि निखिल सुबह सात बजे घर से अपने भाई के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा व शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं लगा।
पुलिस व घरवाले उसे हर सम्भव जगहों पर तलाशते रहे। शहर में कुछ जगहों पर वह सीसीटीवी में भी नजर आया। पर कुछ खास हाथ नहीं लगा।
बुधवार रात करीब आठ बजे निखिल अपने घर के पीछे छुपा हुआ था जहां से गुजर रहे उसके रिश्तेदारों ने उसे देख लिया और घर पहुंचाया।
निखिल ने बताया कि होमवर्क पूरा ना होने कि वजह से उसे घर में डांट पड़ी थी और उसे डर था कि उसकी शिकायत स्कूल में भी की जाएगी। इसी डर की वजह से वह घर से सीधा रेलवे स्टेशन चला गया।
रेलवे स्टेशन से निखिल ट्रेन पकड़ कर दिल्ली चला गया और दिल्ली से फिर ट्रेन से मुंबई पहुंच गया। निखिल के पास तीन सौ रुपए व एक एटीएम कार्ड भी था जिसमें से उसने 200 रुपए निकाले। इस पूरे सफर के दौरान निखिल ने समोसे कचौड़ी खाकर पेट भरा।
फिलहाल निखिल सकुशल घर वापस आ गया है जिससे पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है।





