झुंझुनूं, 4 नवंबर 2024: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा ने पहले दिन ही भारी उत्साह का माहौल बना दिया। आयोग की इस पहल का वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं ने सराहना की और मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव के निर्देशन में गठित मतदान दलों ने पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा दी। यादव के अनुसार, पहले दिन कुल 135 पंजीकृत मतदाताओं में से 132 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें से 88 वरिष्ठ नागरिक और 44 दिव्यांग मतदाता शामिल रहे।
5 नवंबर को मतदान दल 129 अन्य पंजीकृत मतदाताओं के घर जाकर उन्हें वोट देने की सुविधा प्रदान करेंगे।