वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी अपने मालिक को बेरहमी से कुचलकर मार डालता है। यह घटना मध्य प्रदेश के करहल की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 62 वर्षीय शख्स के रूप में हुई है जो हाथी की देखभाल करता था।
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथी को लोहे की छड़ से बार-बार चुभो रहा है। हाथी पहले तो शांत खड़ा रहता है लेकिन धीरे-धीरे गुस्से में आ जाता है। आखिरकार वो अपना आपा खो देता है और शख्स को सूंड से उठाकर पटक देता है। इसके बाद वो अपने पैरों से शख्स को कुचलना शुरू कर देता है। आसपास मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और शख्स की मौत हो जाती है।
इसीलिए मैं बार-बार कहता रहता हूं हाथी बहुत शांत जानवर है उसको मत छेड़ो मत छेड़ो जिस दिन उसको गुस्सा आ गया तो तुम्हारा ऐसा ही हाल होगा जैसा इस 62 साल के व्यक्ति का हुआ है यह व्यक्ति हाथी को बार-बार अटैक कर रहा था यह घटना साउथ इंडिया के करहल की pic.twitter.com/xoPcvtNvpt
— Dharmendra Singh sirwalia 🇮🇳 (@DR_Ambedkarji) June 23, 2024
घटना की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक शख्स हाथी का महावत था और अक्सर उसे सजा के तौर पर लोहे की छड़ से चुभोता था। घटना वाले दिन भी उसने यही किया जिसके बाद हाथी ने गुस्से में आकर उसे मार डाला।
इस घटना से क्या सीख मिलती है?
यह घटना हमें सिखाती है कि जानवरों के साथ क्रूरता कभी नहीं करनी चाहिए। हाथी भले ही शांत जानवर दिखते हों लेकिन वो बहुत ताकतवर भी होते हैं और जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो बहुत खतरनाक हो सकते हैं। इसके अलावा, जंगली जानवरों को घर में रखना भी खतरे से खाली नहीं होता है।