पिलानी: नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने और माँ के नाम पर पौधा लगाने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में नगर निकाय जिला संयोजक मुरलीमनोहर शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत, जितेंद्र कुमार बोयल, राजकुमार, ओमप्रकाश सैनी, सुरेंद्र कौशिक, विक्रम मोकावत, गोविंद सारवान, संदीप शेखावत, प्रदीप योगी, मुरारी शर्मा, लक्ष्मीकांत, दीपक शर्मा, जागृत सिंह और चित्रार्थ शेखावत उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ नरेगा श्रमिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने पौधारोपण में उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
सभी अतिथियों ने गौशाला परिसर में अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में सहभागिता निभाई। वक्ताओं ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। यह पहल न केवल पर्यावरण को संजीवनी देने वाली है बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी एक प्रेरक संदेश देती है।
नगरपालिका पिलानी के इस आयोजन को क्षेत्रवासियों ने सराहा और अधिकाधिक लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।