अमेरिका: अमेरिका सरकार ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी विकास यादव को अपनी ‘मोस्ट वॉन्टेड’ सूची में डाल दिया है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने विकास यादव के खिलाफ मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर जारी किया, जिसमें उसकी तीन तस्वीरें हैं, जिनमें से एक में वह सेना की वर्दी में दिखाई दे रहा है।
रेवाड़ी का युवक, RAW का एजेंट बताया जा रहा
विकास यादव (39) हरियाणा के रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का निवासी है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि विकास भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का हिस्सा है और इसी एजेंसी ने पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। विकास यादव पर पन्नू की हत्या के लिए एक हत्यारे को हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, विकास यादव ने हत्या की साजिश के लिए निखिल गुप्ता नाम के व्यक्ति को हायर किया था। गुप्ता को पिछले साल चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया।
FBI ने जारी किया मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर
FBI द्वारा जारी पोस्टर में दावा किया गया है कि विकास यादव ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। FBI के अनुसार, विकास ने पन्नू के पते, फोन नंबर और अन्य पहचान संबंधी जानकारी एक अन्य भारतीय नागरिक के साथ साझा की थी।
विकास यादव पर आरोप है कि उसने हत्या को अंजाम देने के लिए 15,000 डॉलर नकद एक सहयोगी के जरिए न्यूयॉर्क पहुंचाए थे। यह राशि पन्नू की हत्या के लिए एडवांस के रूप में दी गई थी।
अमेरिकी अधिकारियों का बयान
FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा कि आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रची। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा, “अमेरिकी न्याय विभाग किसी भी विदेशी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो हमारे नागरिकों को निशाना बनाकर उनके जीवन को खतरे में डालती हो।”
भारत सरकार का जवाब
अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारत ने एक जांच समिति का गठन कर जांच करने की बात कही है। हालांकि, भारत ने किसी भी प्रकार की साजिश में शामिल होने से इनकार किया है। अमेरिका ने भारत के इस कदम की सराहना की और कहा कि सहयोग संतोषजनक है।
SFJ नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू कौन है?
गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन का नेता है, जिसे भारत सरकार ने 2019 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत बैन किया था। SFJ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने आरोप लगाया था कि यह संगठन ‘रेफरेंडम 2020’ के तहत पंजाब में अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है।
2020 में पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया, क्योंकि उस पर भारतीय सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे। SFJ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने 2020 में इस संगठन से जुड़े 40 से अधिक वेब पेज और यूट्यूब चैनल्स को बैन किया था।