चिड़ावा, 30 अगस्त 2024: राजस्थान के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल लोहार्गल में चौबीस कोसीय पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है। इस धार्मिक आयोजन में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस वर्ष भी, श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के दौरान भोजन और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में चिड़ावा से सामाजिक संगठन श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
समाज के अध्यक्ष, राजू भामा (सोनी) ने इस सेवा कार्य के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष मोनू सोनी और कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप सोनी ने बताया कि समाज की ओर से हर वर्ष परिक्रमा मार्ग में भंडारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी, निमड़ी घाटी के डाब पंडोर में स्थित परिक्रमा मार्ग पर भंडारा लगाया जाएगा, जहां पदयात्रियों के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गई है।
सेवा और विश्राम के लिए विशेष व्यवस्था
संस्था के सचिव, महेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल शुद्ध और पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा, बल्कि उनकी सेवा में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही, पदयात्रियों के विश्राम के लिए भी उचित और आरामदायक व्यवस्था की गई है, जिससे वे इस आध्यात्मिक यात्रा का पूर्ण आनंद उठा सकें।
समाज की सक्रिय भागीदारी
इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सोनू सोनी, बाबूलाल सोनी, रवि सोनी, मनोज सोनी, अनिल सोनी, मुकेश सोनी, दीपक सोनी, सुरेंद्र सोनी, बबलू सोनी, विनोद रोडा, और प्रविंद्र सोनी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस सेवा कार्य में सम्मिलित हुए।