पिलानी ब्लॉक के झेरली गांव के जवान पुष्पेंद्र सिंह का कल अहमदाबाद में निधन हो गया। सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह का लम्बे समय से लीवर से सम्बन्धित परेशानी का सामना कर रहे थे और उनका अहमदाबाद में उपचार चल रहा था।
40 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह बीएसएफ की 155 बटालियन में कार्यरत थे। परिवार में माता पिता, पत्नी और 2 बेटे हैं। पुष्पेंद्र सिंह की माता रत्ना कंवर झेरली ग्राम पंचायत की वार्ड पंच हैं। पिता सुल्तान सिंह भी बीएसएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्नी रेणु कंवर गृहिणी हैं, बड़ा बेटा लोकवेंद्र 10 वीं कक्षा में और छोटा कुणाल 8वीं कक्षा में पढता है।
बीएसएफ जवान का शव सेना के वाहन से रविवार दोपहर को उनके पैतृक गांव झेरली लाया गया। शव को विनय कुमार, एएसआई राधेश्याम, एमएचसी सरदाराराम, 21 बटालियन के 14 सिपाही शव के साथ झेरली पहुंचे थे। पिलानी में भारी संख्या में जवान के शव की अगुवाई के लिए पहुंचे ग्रामीणों पिलानी से झेरली तक तिरंगा रैली निकाली। बाद में गांव के मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्टि की गई। बड़े बेटे लोकवेंद्र ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। बीएसएफ जवान पुष्पेंद्र सिंह के शव को जब उनकी बहन ने राखी बांधी तब वहां मौजूद सभी के हृदय द्रवित हो उठे।
ये रहे मौजूद
विधायक पितराम सिंह काला, भाजपा नेता राजेश दहिया, सैनिक कल्याण बोर्ड चिड़ावा के सूबेदार जयकरण डांगी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, रोहिताश्व रणवा, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्णमल झेरली, संदीप, सूबेसिंह, रोहिताश्व धानक, बाबूलाल सांखला, रामनिवास मीणा, पुरुषोत्तम भटैया, रमेश स्वामी, गजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, झींडूराम, रामवतार जांगिड़, नरेश भटैया, पृथ्वी सिंह, पिंटू सिंह, भोपाल सिंह, कजोड़ सिंह, बीडीसी धनपती, कॉमरेड होशियार सिंह, धर्मपाल भूपेश ने बीएसएफ जवान पुष्पेंद्र सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की।