Monday, February 3, 2025
Homeचिड़ावासेखसरीया हॉस्पिटल में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज, मरीजों को उपलब्ध होंगी...

सेखसरीया हॉस्पिटल में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज, मरीजों को उपलब्ध होंगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

चिड़ावा, 18 अक्टूबर 2024: गिन्नीदेवी सत्यनारायण सेखसरीया मेमोरियल ट्रस्ट और भारतीय सेवा समाज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज सेखसरीया हॉस्पिटल में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिविर में दमा (श्वांस), गठिया (जोड़ों का दर्द), मधुमेह (शुगर), लीवर व पथरी, खांसी, बुखार, गैस आदि व्याधि से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा।

सेखसरीया हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. महावीर सिंह (सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद विभाग) तथा डॉ. शगुन महमिया (आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) रोगोपचार के लिए अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में डॉ. जोगेंद्र सिंह की सेवाएं भी मरीजों को उपलब्ध होंगी।

भारतीय सेवा समाज के आयुर्वेद चिकित्सा यूनिट प्रभारी सवाई सिंह रत्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में दमा (श्वास), गठिया (जोड़ो का दर्द) व मधुमेह (शुगर), लीवर एवं पथरी, गैस, बुखार, खांसी इत्यादि की दवाईयां गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया मेमोरियल ट्रस्ट चिड़ावा की तरफ से प्रत्येक रोगी को निःशुल्क दी जायेंगी। इसके अलावा मधुमेह की जांच भी गुल्कोमीटर मशीन से निःशुल्क की जायेगी।

शिविर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मरीजों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पथरी एवं लीवर सम्बन्धी रोगों के चिकित्सकीय परामर्श हेतु मरीजों को अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट आदि साथ लाने होंगे।

सवाई सिंह रत्नू ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवार्थ इस आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 18 तारीख को निरन्तर किया जाता रहेगा। आज आयोजित किए जा रहे शिविर से सम्बन्धित किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9829678522 तथा लैंड लाइन नं. 01596 222114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!