सूरजगढ़: गुरुवार शाम जीणी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक सड़क पर आए गोवंश से बाइक टकराने की वजह से हुए इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जीवन ज्योति रक्षा समिति की त्वरित मदद से घायल को सूरजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया और फिर हालत नाजुक होने पर झुंझुनूं रेफर किया गया।
गुरुवार शाम पेट्रोल पंप के पास बाइक के आगे अचानक गोवंश आ जाने से सुरेंद्र पुत्र भगवाना राम, निवासी धींधवा बिचला अनियंत्रित हो गया और गोवंश से टकराकर बाइक सड़क पर जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही समिति के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। रविंद्र सांगवान और उनकी टीम ने एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए सुरेंद्र को तुरंत सूरजगढ़ राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
समिति के सहयोग से सरकारी 108 एंबुलेंस मंगवाई गई। देर शाम सुरेंद्र को झुंझुनूं भेजा गया, जहां आगे बेहतर उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खुले घूमते गोवंश को दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इस हादसे ने सूरजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जीणी रोड पर रात के समय आवागमन के दौरान सड़क पर गोवंश की आवाजाही आम हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है।




