सूरजगढ़: विधानसभा क्षेत्र के घरडाना कलां पशु चिकित्सालय को राज्य सरकार ने प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत कर दिया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे विधायक श्रवण कुमार के लगातार प्रयास और अनुशंसा रही है, जिनके माध्यम से पशुपालकों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अस्पताल में अब पशुओं के लिए आधुनिक उपकरण, अतिरिक्त स्टाफ और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि पशुपालन इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और चिकित्सालय के उन्नयन से पशुओं की बेहतर देखभाल हो सकेगी, जिससे किसानों और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने सरकार से लगातार आग्रह किया और अब मंजूरी मिलना क्षेत्र के विकास में एक बड़ा कदम है।
स्थानीय पशुपालकों ने इस निर्णय पर संतोष जताते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय मिलने से पशुओं की बीमारियों का समय पर और बेहतर इलाज संभव होगा। यह सुविधा विशेष रूप से उन पशुपालकों के लिए लाभकारी होगी जो अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर हैं।