सूरजगढ़: जाट समाज वर्षों से लंबित मांग को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ गया है। सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में लोगों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया और एकमत होकर भवन निर्माण शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में दानदाताओं ने उल्लेखनीय योगदान की घोषणाएं कर समाज को नई ऊर्जा दी।
सूरजगढ़ में जाट समाज के सदस्यों ने सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करने की दिशा में समाज ने सकारात्मक कदम उठाते हुए भवन निर्माण को शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता एस.आर. प्रेमी ने की, जिन्होंने भवन निर्माण से जुड़े प्रस्तावों और जमीन चयन पर विस्तृत राय साझा की।
बैठक के दौरान समाजहित में बड़ा कदम उठाते हुए प्रमोद खेदड़ ने सवा बीघा जमीन दान करने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और भवन निर्माण की नींव को मजबूत बनाया। एस.आर. प्रेमी ने भी अपने स्तर पर सहयोग बढ़ाते हुए एक कमरा बनवाने की घोषणा की, जिससे दान श्रृंखला को और मजबूती मिली।
बैठक में जाट समाज की नई कमेटी का गठन भी किया गया। इसमें विजय उर्फ पप्पू चौधरी सेही वाले को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कमेटी में सुरेश खेदड़, बलबीर ठोलिया, पूर्व सरपंच धर्मपाल पीपली, राजेंद्र फोजी, रोहिताश महला, पहलवान धर्मपाल सांगवान, बजरंग धींवा और मुकेश काजला को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिन्होंने समाज के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
दानदाता प्रमोद खेदड़ का समाज के लोगों ने माला पहनाकर और महाराजा सूरजमल का चित्र भेंटकर सम्मान किया। इसी क्रम में एस.आर. प्रेमी का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद धर्मवीर श्योराण, सुनिल बिजारणियां, हेमन्त लुनायच, चन्द्रपाल भड़िया, डॉक्टर सूरत सिंह दहिया, शिवदानसिंह भालोठिया, रामचन्द्र सीगड़, जगत नेहरा, प्रताप सिहाग, चन्द्र वीर बुडानियां, राजपाल श्योराण, संदीप, शिवलाल सांगवान, राजपाल फोगाट, मनोज ठोलिया, मनोज टोलियां, श्रवण भाम्बू, गुड़दयाल चाहर और अशोक ओला सहित अनेक गणमान्य लोगों ने इस निर्णय को समाज के लिए ऐतिहासिक बताया।
समाज के सदस्यों का मानना है कि सामुदायिक भवन बनने से सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक आयोजन और सामाजिक एकता को नई दिशा मिलेगी। इस फैसले ने समाज में उत्साह का नया माहौल बना दिया है।




