झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में अनाज व्यापार से जुड़े एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। महपालवास गांव से आए किसानों ने सोमवार को सूरजगढ़ थाना पहुंचकर आसलवास निवासी व्यापारी पितराम महाजन और उसके दो सहयोगियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि उक्त व्यापारियों ने उनसे बड़ी मात्रा में अनाज खरीदा, लेकिन भुगतान नहीं किया। अब बार बार संपर्क करने के बावजूद व्यापारी टालमटोल कर रहे हैं और पैसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं।
किसानों ने इसे मेहनत की कमाई के साथ धोखा करार देते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। थाने में किसानों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी आपबीती साझा की और भरोसा दिलाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से न्याय चाहते हैं, लेकिन प्रशासन ने यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
किसान विनोद ने बताया कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, बल्कि कई किसानों की आजीविका से जुड़ा मामला है। अगर ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं की गई तो आगे किसान किस पर विश्वास करेंगे?
किसानों का कहना है कि खेती से होने वाली आमदनी ही उनकी आजीविका का सहारा है, और यदि व्यापारी इस तरह से धोखाधड़ी करेंगे तो गांव-गांव में असंतोष बढ़ेगा। ग्रामीणों ने थानाधिकारी से निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय की मांग की है।