सूरजगढ़, 31 मई 2025: थाना सूरजगढ़ क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित और सघन कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। साथ ही आरोपी को हरियाणा के भिवानी जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के कार्यवाहक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन, वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल की निगरानी और थानाधिकारी सूरजगढ़ हेमराज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर आरोपी गंगाधर को ट्रेस कर हरियाणा से दबोचा।
पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और 17 वर्षीय नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। पीड़िता के बयान न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस के तहत दर्ज करवा कर केस फाइल में संलग्न किए गए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगाधर पुत्र राजकुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी गली नंबर 11, ढाणा रोड, भिवानी (हरियाणा) के रूप में हुई है।
आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे सूरजगढ़ लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे कारागृह झुंझुनूं भेज दिया गया। मामले में अनुसंधान जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।