सूरजगढ़, 17 मार्च 2025: सूरजगढ़ के जाटों के मोहल्ले से 15 वर्षीय छात्र के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। टैगोर पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला आयुष शर्मा सोमवार सुबह छह बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं और गहरी चिंता में हैं।

परीक्षा देने नहीं पहुंचा छात्र, परिजनों की बढ़ी चिंता
सोमवार को आयुष की परीक्षा सूरजगढ़ के पालीराम बृजलाल स्कूल में आयोजित थी, लेकिन वह परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचा। जब परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली, तो वे चिंतित हो उठे और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आयुष वार्ड नंबर 19, जाटों का मोहल्ला, सूरजगढ़ का निवासी है।

परिवार परेशान, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी
आयुष के पिता सुशील शर्मा दीमापुर में रहते हैं। उनके चाचा अजय शर्मा ने बताया कि जब आयुष दोपहर तक घर नहीं लौटा और स्कूल से भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई। पूरे इलाके में उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन सूरजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे हैं।