सूरजगढ़, 25 मई 2025: जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने जमीन हड़पने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी नवनीत कुमार को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (कार्यवाहक) देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन और चिड़ावा वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल की निगरानी में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

गिरफ्तारी की इस कार्यवाही का नेतृत्व सूरजगढ़ थाने के थानाधिकारी हेमराज मीणा ने किया। टीम को हाल ही में मुखबिर से सूचना मिली कि नवनीत कुमार सूरत में रह रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम को रवाना किया गया और आरोपी को सूरत से दबोच लिया गया।
2 जनवरी 2023 को चिड़ावा थाना क्षेत्र के डालमियों की ढाणी निवासी 82 वर्षीय भागाराम ने थाने में शिकायत दी थी कि उनके और उनके बेटे पवन कुमार के नाम की जमीन को कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने नाम कर लिया है। इस मामले में नवनीत कुमार को प्रमुख आरोपी माना गया था, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। लगातार तलाश के बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था, जिसके चलते उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया और उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 37 के तहत वारंट भी जारी हुआ।

सूरजगढ़ पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी को जिले में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। नवनीत कुमार को सूरत से लाकर झुंझुनूं न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
झुंझुनूं पुलिस ने इस कार्रवाई से यह संकेत दिया है कि फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।