सूरजगढ़, 15 जुलाई 2024: राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर सूरजगढ़ में पिछले 21 दिनों से चल रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना भूख हड़ताल में बदल गया है।
भूख हड़ताल का असर
भूख हड़ताल में बैठे छात्र नेता हेमंत चारण का वजन एक किलो और आकाश सिवान का वजन तीन किलो कम हो गया है। वहीं, दोनों छात्रों की पल्स रेट भी बढ़ गई है।
किसान महासभा का समर्थन
अखिल भारतीय किसान महासभा ने आज छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द सूरजगढ़ में ही कॉलेज भवन निर्माण शुरू करने की मांग की है। महासभा ने छात्रों की मांग को जायज ठहराया है।
समर्थन में शामिल
कॉमरेड हरिओम, ओमप्रकाश झारोड़ा, रामकुमार यादव, मनफूल सिंह, रामचंद्र कुल्हरी, अंतरसिंह ठोलिया आदि ने महासभा की ओर से समर्थन दिया।
धरने में शामिल
सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह खरडिया, छात्र मोहित बागड़ी, मनीष बाकोलिया, योगेश, प्रवीण, अंशुल, विकास सेवदा आदि छात्र धरने में शामिल रहे।
मांग
छात्रों की मांग है कि राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ में ही बनाया जाए। उन्हें रघुनाथपुरा स्थानांतरित करने का विरोध है।
स्थिति
भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी छात्रों का डटाव जारी है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं दिया गया है।
आगे क्या
यह देखना बाकी है कि प्रशासन छात्रों की मांगों को कब तक पूरा करता है।