सूरजगढ़: सूरजगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उरीका में अमृत वृक्षारोपण महाअभियान के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीईओ बसंता, सरपंच प्रतिनिधि बलबीर सिंह और प्रधानाचार्य विनोद कुमार जांगिड़ ने पौधा रोपकर किया।
500 पौधे रोपे गए
शारीरिक शिक्षा अध्यापक राहुल नायक ने बताया कि विद्यालय परिसर में 500 पौधे रोपे जाएंगे। सभी पौधों को जियो टैगिंग के साथ लगाया जाएगा ताकि उनकी देखभाल सुनिश्चित की जा सके। जयदयाल मान और राहुल नायक के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
छात्रों ने दिखाई उत्सुकता
बारिश की बौछार के बावजूद छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ पौधे रोपे। उन्होंने ‘जल बचाओ- पेड़ लगाओ’ के नारे लगाते हुए रैली भी निकाली।
अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में उपसरपंच अशोक शर्मा, एसीबीईओ महेश पचार, सज्जन कुल्हार, उपप्रधानाचार्य विजय पाल, समस्त विद्यालय स्टाफ, ईश्वरसिंह ठोलिया और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।