पिलानी: सुशासन पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास रथ यात्रा झुंझुनूं जिले के उरीका, बलोदा, बडबर, सुलताना अहीरान और कलाखरी गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने रथ का स्वागत करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में गहरी रुचि दिखाई। इस दौरान कलाखरी गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन केक काटकर उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया, जिससे कार्यक्रम को भावनात्मक जुड़ाव और जनसमर्थन मिला।
गांव-गांव पहुंची विकास रथ यात्रा, योजनाओं की दी गई जानकारी
सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विकास रथ यात्रा का उद्देश्य राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाना रहा। यात्रा उरीका, बलोदा, बडबर, सुल्ताना अहीरान और कलाखरी गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने सहभागिता दिखाते हुए योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। यात्रा के दौरान प्रभारी सुभाष शर्मा के साथ विश्व हिन्दू परिषद से विजय शर्मा, सूरजगढ़ बीडीओ गणेशाराम जाखड़, सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार और बुहाना बीडीओ अशोक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में बलोदा के सरपंच प्रतिनिधि सज्जन सोनी, प्राचार्य नेतराम यादव, सुभाष अग्रवाल और शिवकुमार शर्मा की उपस्थिति रही, वहीं बडबर से विनोद शर्मा और रावत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था में राजकुमार भी तैनात रहे।

कलाखरी में मुख्यमंत्री का जन्मदिन, जनभागीदारी के साथ उत्सव
विकास रथ यात्रा के क्रम में कलाखरी गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सरपंच वीरेंद्र सिंह और यात्रा प्रभारी सुभाष शर्मा ने किया, जहां केक काटकर ग्रामीणों के साथ खुशी साझा की गई। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी नरेश कुमार जांगिड़ के साथ सुनील कुमार यादव, अमित कुमार, अभिषेक शर्मा, विनोद यादव, मातूराम बागड़ी और प्रदीप बागड़ी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता ने कार्यक्रम को जनसमर्थन और सामाजिक एकजुटता का स्वरूप दिया।
सुशासन पखवाड़ा का उद्देश्य और संदेश
सुशासन पखवाड़ा के माध्यम से सरकार का फोकस पारदर्शिता, सेवा-संतुष्टि और योजनाओं की प्रभावी जानकारी पर रहा। विकास रथ यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीधे संवाद स्थापित कर लाभार्थियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया और शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत किया।





