पिलानी: प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे 15 दिवसीय सुशासन पखवाड़े के तहत दूसरे दिन भाजपा नेता राजेश दहिया पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क विकास रथ के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों को लेकर सीधा संवाद किया। इस दौरान पंचायत समिति पिलानी की ग्राम पंचायत मोरवा, भगीना, धीधवा बिचला, देवरोड़ और घंडावा में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जहां विकास, सुशासन और जनकल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
सुशासन पखवाड़ा के तहत गांव-गांव जनसंवाद
जन सम्पर्क विकास रथ के माध्यम से आयोजित इस अभियान में राजेश दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि विकास की रोशनी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध क्रियान्वयन है, जिससे आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।
ग्रामीणों को बताई गईं सरकार की प्रमुख उपलब्धियां
अपने संबोधन में दहिया ने राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सुशासन पखवाड़े का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को मौके पर समझकर समाधान सुनिश्चित करना है।

हर परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी और समयबद्ध रूप से पहुंचें। दहिया ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे योजनाओं की जानकारी साझा करें और पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए जनभागीदारी को मजबूत करें।
कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य लोग मौजूद
इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी सुखदेवा राम, विधानसभा प्रभारी बनवारीलाल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रामू सिंह, नगर निकाय जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, डॉ सुरेंद्र, जिला मंत्री रिशाल, सुनीता स्वामी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन पखवाड़े को जनसेवा से जोड़ने की पहल की सराहना की।





