पिलानी: प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे सुशासन पखवाड़ा के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क गतिविधियां तेज हो गई हैं। तीसरे दिन भाजपा नेता राजेश दहिया ने पंचायत समिति पिलानी की कई ग्राम पंचायतों में विकास रथ यात्रा के साथ सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सुशासन मॉडल और विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया।
सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत तीसरे दिन भाजपा नेता राजेश दहिया ने पंचायत समिति पिलानी की ग्राम पंचायत बदनगढ़, खेड़ला, घुमनसर कला और झेरली में जनसम्पर्क विकास रथ के साथ उपस्थित रहकर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की गई, जिससे ग्रामीणों में योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजेश दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में प्रदेश में विकास और सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प भी लिया गया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक राज्य सरकार की योजनाएं समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएंगी। विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी उपलब्धियों की जानकारी देकर सहभागिता को मजबूत किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी, पंचायत समिति विकास अधिकारी सुखदेवा राम, मंडल अध्यक्ष विकाश स्वामी, बदनगढ़ सरपंच सुमित्रा, खेड़ला सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह हिरणवाल, घुमनसर कला सरपंच नरेन्द्र धनखड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डॉ सुरेंद्र, जिला मंत्री रिशाल, सुनीता स्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





