पिलानी: सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के परिणाम आने पर बालिका विद्यापीठ पिलानी के प्रांगण में उत्सव का माहौल है। छात्राओं ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने बताया कि छात्रा आर्या बालोडिया ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बारहवीं कक्षा के तीनों संकायों में विद्यालय की कुल 107 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें कुल 29 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए और 16 विभिन्न विषयों में शतांक प्राप्त किए। इस प्रकार 82.27 कुल एवरेज के साथ विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विज्ञान पीसीएम वर्ग में आर्या बालोडिया ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तथा पीसीबी वर्ग में साक्षी अग्रवाल 96.80 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान हासिल किया।
कला वर्ग में माही अग्रवाल 96.60 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, स्थान पर रही।
वहीं वाणिज्य वर्ग में किंजल 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही।
इस प्रकार विज्ञान वर्ग का कुल एवरेज 83.24, वाणिज्य का 82.31 तथा कला वर्ग का 87.4 प्रतिशत रहा।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने इस उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय शिक्षिकाओं के निरंतर मार्गदर्शन तथा छात्राओं की लगन एवं कठिन परिश्रम को देते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ अभिव्यक्त की। साथ ही उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।