सीकर, 15 जुलाई: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाड़ोदा में जलभराव की समस्या का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। गांव की एक छात्रा शिवानी का घुटनों तक भरे बरसती पानी के बीच से स्कूल जाते हुए वीडियो गोविंद सिंह डोटासरा तक भी पहुंचा। इसके बाद डोटासरा ने इस छात्रा को अपने घर बुलाया और पानी की निकासी के लिए विधायक कोटे से एक पम्प सेट स्वीकृत करते हुए शीघ्र ही समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन छात्रा शिवानी को दिया।
जलभराव पर सवाल करने वाली छात्रा शिवानी से मिलने के बाद डोटासरा ने कहा, ”मैं हमारी बेटी शिवानी को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिसने साहस के साथ यह समस्या उजागर की। मुझे खुशी है कि हमारे बेटे-बेटियां यदि इस तरह की जल या अन्य समस्याओं को सामने लाएंगे, तो हम निश्चित रूप से उसका समाधान करेंगे। और समर्पण के साथ समाधान करेंगे।’’ मुलाकात के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने तुरंत एक जनरेटर पम्प सेट लगाने की घोषणा की, ताकि मौके से पानी की निकासी की जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि दो और जनरेटर जल्द लगाए जाएंगे। डोटासरा ने आश्वासन दिया है कि बरसात के बाद गांव में जलभराव की इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।
पानी में हो कर स्कूल जाते वक्त बनाया था शिवानी ने वीडियो
दरअसल गाड़ोदा गांव की छात्रा शिवानी ने पानी से गुजरते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कहा था ”यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है। नेता लोग चुनाव के समय यहां पर बार-बार आते हैं, और अब उनको पता भी नहीं है कि गांव में क्या चल रहा है। और गांव वासी भी उन्हीं की तरह हो गए, हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,। अरे वो क्या संघर्ष करेंगे, संघर्ष तो हमें करना पड़ता है।’’
कॉमेडी किंग बनवारी लाल से भी वीडियो कॉल पर बात की डोटासरा ने
गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मुद्दे पर शेखावाटी के कॉमेडी किंग बनवारी लाल गोस्वामी (बन्नू-पंकू) से भी बात की। डोटासरा ने बन्नू को एक पम्प सेट की स्वीकृति जारी करने और दूसरी पंचायत से एक और पम्प सेट उपलब्ध करवाने की जानकारी दी। आपको बता दें कि छात्रा शिवानी का वीडियो बनवारी लाल गोस्वामी के सोशल मीडिया अकाउंट से ही वायरल हुआ था। समस्या के समाधान की दिशा में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की सकारात्मक पहल पर बनवारी लाल गोस्वामी ने ग्रामवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।