नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी पार्टी के नेताओं पर सरकारी एजेंसियों द्वारा रेड की आशंका जताई है। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने दावा किया कि आगामी दिनों में सीबीआई मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मार सकती है। उन्होंने लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड होगी। अब विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मनीष सिसोदिया के घर पर जल्द ही सीबीआई रेड होगी।”
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव में हार का सामना कर रही है, और यह रेड तथा गिरफ्तारियां उनकी हताशा का परिणाम हैं। उन्होंने कहा, “अब तक उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।”
आतिशी की गिरफ्तारी का दावा पहले भी कर चुके हैं
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी का दावा किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने अपनी जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि चुनाव से पहले आप नेताओं पर रेड की जाए और परिवहन विभाग में फर्जी मामले बनाकर आतिशी को गिरफ्तार किया जाए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन विभाग ने ऐसी किसी भी जांच की संभावना से इनकार किया था। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस तरह के किसी निर्देश की जानकारी नहीं है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोटर लिस्ट घोटाले का आरोप
आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाया है। पार्टी के अनुसार, वोटर लिस्ट की समरी रिवीजन प्रक्रिया के दौरान 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोट जोड़े जाने और 6,167 वोट काटे जाने के आवेदन आए। चौंकाने वाली बात यह रही कि मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के लिए आवेदन दिया था। जब चुनाव आयोग ने इन ऑब्जेक्टरों को सुनवाई के लिए बुलाया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई भी आवेदन नहीं किया था।
फर्जी पहचान का इस्तेमाल
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए फर्जी पहचान का उपयोग किया गया है। पार्टी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सबूत सामने होने के बावजूद अब तक इस मामले में कोई जांच शुरू नहीं हुई है। पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी संदेह हो रहा है।





