पचेरी: सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में डी सी सिंघानिया मेमोरियल मेडल 2025 समारोह का आयोजन भव्य और गरिमामयी माहौल में किया गया। इस विशेष अवसर का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन अनुभव साझा किए और कहा कि शेखावाटी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह संस्था युवाओं को आगे बढ़ने का मंच दे रही है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) ने की। उन्होंने कहा कि यह मेडल उन विद्यार्थियों के समर्पण, परिश्रम और प्रतिभा का सम्मान है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
समारोह में चेयरमैन रवि सिंघानिया और सोनल सिंघानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। रवि सिंघानिया ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शेखावाटी और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर संभव अवसर देना है ताकि कोई प्रतिभा संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रहे। सोनल सिंघानिया ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक बुहाना नोपा राम भाकर और उपखंड अधिकारी बुहाना सुमन देवी ने मंच से छात्रों को प्रेरित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। प्रो-प्रेसिडेंट पी एस जस्सल ने बताया कि विश्वविद्यालय हमेशा से प्रतिभाओं को मंच देने में अग्रणी रहा है।

समारोह में पाँच उत्कृष्ट विद्यार्थियों को 11,000 रुपये नकद, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, वहीं 41 विद्यार्थियों को 1,100 रुपये की राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट का उद्घाटन भी किया गया, जो विधि छात्रों को न्यायिक प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी देने का माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर पचेरी के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा, प्रधान प्रतिनिधि एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव, सरपंच सविता देवी, सिंघानिया विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर वंशिका शर्मा, मित्र राधेश्याम गोमाला, बार एसोसिएशन खेतड़ी अध्यक्ष अजीत सिंह पंवार, परमाणु ऊर्जा विभाग के अपर निदेशक ओमप्रकाश यादव, राहुल गांधी विचार मंच के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरणमल सुरोलिया, ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, नांगली के करनी कॉलेज के प्रोफेसर, बदोपुर हरियाणा के सरपंच रघुवीर प्रसाद भारद्वाज, दलोंता के सरपंच अनिल शर्मा, गोद के चेयरमैन विक्रम सिंह, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी मान सिंह, बलाहा कला निवासी महावीर सिंह, गोद के सरपंच हरिराम, राजकीय विद्यालय माजरा बहरोड़ के प्राचार्य बिरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ शिक्षक संघ जिला कोटपुतली-बहरोड़ के जिला महामंत्री विक्रम सिंह यादव और परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिड़ावा के अध्यक्ष होशियार सिंह उपस्थित रहे।
समारोह में आसपास के गांवों से आए जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम प्रेरक और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।