चिड़ावा: शहर की सिंघाना रोड स्थित एपीएस स्कूल के पास एक कॉलोनी में जमीनी विवाद को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अनूप शर्मा ने बताया कि रेलवे फाटक पार कॉलोनी में स्थित उसके प्लॉट में दोपहर के समय अचानक आग लगने की सूचना मिली। पड़ोसियों द्वारा सूचना देने पर वह अपनी मां मंजू देवी के साथ मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि प्लॉट में बने पशुओं के बाड़े में आग लगी हुई थी और बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाल दिया गया था।
अनूप के अनुसार, संदीप भूकर के भेजे हुए लोग पांच से छह गाड़ियों में सवार होकर आए थे। इन लोगों ने न केवल प्लॉट में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां पहुंचने पर उसके और उसकी मां के साथ मारपीट भी की। अनूप का आरोप है कि हमलावरों ने उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने दावा किया कि यह पूरी घटना प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से की गई। उसने बताया कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।