सिंघाना, 12 मई 2024: सिंघाना पुलिस ने रविवार को एक महीने से फरार चल रहे सरकारी राशन दुकान में गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी पर 70 क्विंटल गेहूं, 9.70 किलो दाल, 6462 लीटर कैरोसीन और 1 क्विंटल 300 ग्राम चीनी गबन करने का आरोप है।
मामला:
23 मार्च को, अजाड़ी कलां हाल के प्रवर्तन अधिकारी बुहाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हीरवा में राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी राशन की दुकान से राशन डीलर अजय कुमार पुत्र कमल सिंह मेघवाल ने 70 क्विंटल 91 किलो गेहूं, 9.70 किलो दाल, 6462 लीटर कैरोसीन और 1 क्विंटल 300 ग्राम चीनी का गबन कर लिया है।
गिरफ्तारी:
प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जांच में गड़बड़ी मिलने पर मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ:
थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
टीम:
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव, कांस्टेबल सुशील कुमार और अजय कुमार शामिल थे।