झुंझुनूं: जिले के सिंघाना कस्बे में बीती रात अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब छह युवकों ने किराए के मकान में जोर-जोर से चिल्लाकर उपद्रव मचाया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृत बुहाना के पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर की सुपरविजन में थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले को अंजाम दिया।
पुलिस गश्त के दौरान मिली उपद्रव की सूचना
शाम की गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल को सूचना मिली कि कस्बे में कुछ युवक तेज आवाजें निकालकर शांति भंग कर रहे हैं। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां मौजूद संदीप, सचिन, विवेक, रितीक, शेखर और श्रीपाल उपद्रव मचा रहे थे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक और आक्रामक हो गए।
गिरफ्तार किए गए युवक
गिरफ्तार आरोपियों में संदीप पुत्र किशन लाल निवासी शिलगांव मुण्डावर (अलवर), सचिन पुत्र हजारीलाल निवासी पुरानी भोदन (सिंघाना), विवेक पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नं. 14 सिंघाना, रितीक पुत्र मुकेश निवासी कलाखरी, शेखर पुत्र शिशराम निवासी हरनाथपुरा और श्रीपाल पुत्र कैलाश निवासी टिकुपुरा (सिंघाना) शामिल हैं।
पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल का विशेष योगदान रहा। उनके साथ कांस्टेबल प्रवीण, चोखाराम, सुनील कुमार और चालक आशमित की भूमिका भी सराहनीय रही। पुलिस की तत्परता से इलाके में शांति बहाल हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।