संभल, उत्तर प्रदेश: शनिवार को संभल के मुस्लिम बहुल खग्गू सराय मुहल्ले में चेकिंग के दौरान वर्षों से बंद एक प्राचीन मंदिर का पता चला। प्रशासनिक टीम ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर की जांच के दौरान मंदिर के दरवाजों पर लगे ताले खुलवाए, जहां हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग पाए गए। मंदिर पर कब्जा कर उसे एक मकान में मिला दिया गया था।
प्राचीन मंदिर पर कब्जा और पुनः खोज
जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में हुई जांच में यह मंदिर मिला। डीएम ने बताया कि यह मंदिर चार से पांच सौ साल पुराना है। 1978 के सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू परिवारों ने इस क्षेत्र से पलायन कर दिया था। उसी दौरान मंदिर पर कब्जा कर इसे मकान का हिस्सा बना लिया गया।
मंदिर के दरवाजों को खुलवाकर जब जांच की गई, तो भीतर हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग के साथ पुराने सिक्के भी मिले। वर्षों से बंद रहने के कारण मंदिर में धूल की मोटी परत जमी हुई थी। मंदिर के पास स्थित कुएं को भी पाट दिया गया था। डीएम ने कुएं की खोदाई और मंदिर के पुनर्निर्माण के आदेश दिए हैं।
हिंदू समाज में उत्साह, पूजा-अर्चना शुरू
मंदिर के मिलने की खबर के बाद हिंदू समाज में उत्साह का माहौल है। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तोगी ने बताया कि 1978 के दंगों के दौरान कई हिंदू परिवारों ने खग्गू सराय से पलायन कर दिया था। मंदिर की देखरेख का जिम्मा रस्तोगी परिवार को सौंपा गया है। मंदिर की सफाई कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है।
अवैध कब्जा हटाने का निर्देश
डीएम ने नगर पालिका को मंदिर से अवैध कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। मंदिर को उसके मूल स्वरूप में लौटाने और आसपास के क्षेत्र का सुंदरीकरण कराने की योजना है। सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा उठाई जाएगी।
बिजली चोरी का मामला भी उजागर
खग्गू सराय में चेकिंग के दौरान पांच मस्जिदों और 40 घरों में कटिया कनेक्शन का भी खुलासा हुआ। इनसे ढाई सौ घरों को बिजली सप्लाई दी जा रही थी। न्यूरियो सराय की एक मस्जिद में चोरी की बिजली से 59 पंखे, एसी, फ्रिज, और अन्य उपकरण चलाए जा रहे थे। मुतवल्लियों और मकान मालिकों पर 38.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।