पिलानी, 25 सितम्बर 2024: पिलानी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्यों का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस नेताओं में होड़ लगी है। हड़बड़ी इतनी है कि ये भी नहीं देखा जा रहा कि किसका शिलान्यास होना है और किसका लोकार्पण या उद्घाटन। राज्य में भाजपा सरकार चला रही है, ऐसे में बीजेपी के नेता विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहते हैं, वहीं क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं, उनका मत है कि वे जनता के चुने गए प्रतिनिधि हैं, लिहाजा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों का श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
श्रेय लेने की इस होड़ में किसी जगह जाने और फीता काटने का मौका नहीं कोई भी छोड़ना चाहता। ऐसा ही एक नजारा आज पिलानी ब्लॉक के डुलानिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक ऐसी सड़क का विधायक पितराम सिंह काला ने उद्घाटन कर दिया, जिसका अभी काम भी शुरू नहीं किया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्य के बजट 2024-25 में विधायक व विधायक प्रत्याशियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए तक की सड़कें बनवाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नॉन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों को मंजूरी दी है। कुल 387.50 लाख रूपये की बजट स्वीकृति के साथ 21.6 किमी सड़कों का निर्माण किया जाना है। इनमें से कुछ जगह काम शुरू हो चुके हैं, कुछ कामों के अभी सिर्फ टेंडर ही हुए हैं। पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की डुलानिया ग्राम पंचायत में डुलानिया बस स्टैंड से नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय तक किमी सड़क का निर्माण होना है जिसके लिए बजट 62.50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। सड़क निर्माण कार्य के लिए एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग को बनाया गया है, जिसके द्वारा इस सड़क का हाल ही में टेंडर करवाया गया है। काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
इस बीच आज आनन-फानन में कांग्रेस विधायक पितराम सिंह काला अपने समर्थकों के साथ डुलानिया पहुंचे और बाकायदा समारोह पूर्वक उन्होंने इस सड़क का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, राजकुमार राठी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह, लीखवा सरपंच बच्चन सिंह शेखावत, विनोद चौधरी भगीना, हवा सिंह बजावा, विजेंद्र कुमार बदनगढ़, शीशराम धतरवाला, महेन्द्र सिंह डुलानिया, शीशराम पंचायत समिति सदस्य, रणवीर सिंह धतरवाल, विनोद काजला, राजीव बनगोठड़ी अनूप नेहरा देवरोड़, पूर्व प्रधान माणक चंद, महेंद्र सिंह, प्रदीप झाझड़ीया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समर्थक मौजूद थे।
बहरहाल सड़क बनाए जाने से पहले ही उसके उद्घाटन के कार्यक्रम से क्षेत्र में नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। भाजपा नेता राजेश दहिया ने कहा कि विधायक ने आज जिस सड़क का उद्घाटन किया है, वो अभी बनी नहीं है। उन्होंने एक नई परिपाटी शुरू की है, जो हास्यास्पद है। उन्हें अपने द्वारा करवाए गए कार्य का ही श्रेय लेना चाहिए। इस सड़क के लिए उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया था। वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
उधर पितराम सिंह काला ने कहा कि भाजपा के नेता यहां-वहां जिन कामों का उद्घाटन कर रहे हैं, उसकी कोई चर्चा नहीं होती। उनसे जब पूछा गया कि बिना काम शुरू किए सड़क का उद्घाटन कैसे हो सकता है, तो उनका कहना था कि काम शुरू हो जाएगा और पूरा भी हो जायेगा। क्या हुआ अगर पहले उद्घाटन कर दिया गया।
पीडब्ल्यूडी पिलानी एईएन दिनेश चौधरी ने बताया कि डुलानिया में आज जो कार्यक्रम हुआ, उसकी विभाग को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। यही वजह थी कि एक्सईएन रोहिताश्व कुमार विभागीय कार्य से झुंझुनू गए हुए थे, मैं स्वयं अवकाश पर था और जेईएन की पोस्ट पिलानी में रिक्त है। ऐसे में विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। यह सड़क सांसद अथवा विधायक कोटे से नहीं बनाई जा रही है बल्कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में इसे शामिल किया गया था। लोकसभा चुनाव की संहिता लग जाने से इस पर कोई काम नहीं हो सका। अभी 2 महीने पहले ही इसके वर्क ऑर्डर जारी हुए हैं। वैसे भी कोई भी नया काम कभी श्राद्ध पक्ष में शुरू नहीं होता। ठेकदार द्वारा यह काम नवरात्र में शुरू किया जायेगा।
पहले भी धर्म संकट में फंसे हैं अधिकारी
नेताओं के बीच श्रेय लेने की इस होड़ के चलते कई जगह सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों को ऊहापोह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। अभी हाल ही में चिड़ावा ब्लॉक के लाम्बा गोठड़ा के सरकारी स्कूल में भामाशाह द्वारा बनवाए गए मुख्य द्वार का झुंझुनू सांसद बिजेंद्र सिंह ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार और पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने लोकार्पण किया था। राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था कि प्रिंसिपल ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम के दिन विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया था।