चिड़ावा, 19 मई 2025: जीवन के खास अवसरों को समाज और प्रकृति के हित में मनाने की प्रेरणादायक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चिड़ावा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीराम परिवार के सक्रिय सदस्य पवन शर्मा नवहाल ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर एक अनूठा और मानवीय संदेश देने वाली पहल की। उन्होंने इस विशेष दिन को पारंपरिक भोज-समारोह की बजाय गौसेवा के रूप में मनाते हुए लोगों को जीवदया और सेवा के लिए प्रेरित किया।

गौशाला पहुंचकर किया गोवंश को फल अर्पण
रविवार को पवन शर्मा अपने साथ श्रीराम परिवार के अन्य सदस्यों— राजेश कुमावत, धर्मेंद्र वर्मा, अमित सैनी गोलू, देवेंद्र वर्मा, सत्यनारायण वर्मा सहित कई सहयोगियों के साथ स्थानीय गौशाला पहुंचे। वहां उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गोवंश को तरबूज खिलाकर अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया। यह सेवा कार्य न केवल पशुओं के लिए राहतकारी था, बल्कि समाज के लिए भी एक संवेदनशील उदाहरण प्रस्तुत करता है।
बेजुबानों की सेवा ही सच्ची मानवता: पवन शर्मा
इस अवसर पर पवन शर्मा ने कहा,
“जैसे हम अपने परिवार के सदस्यों की खुशियों में उन्हें विशेष महसूस कराते हैं, वैसे ही इन बेजुबानों का भी ख्याल रखना हमारा धर्म होना चाहिए। जन्मदिन, वर्षगांठ जैसे खास पलों को इनकी सेवा के माध्यम से मनाना ही सच्ची मानवता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में दिखावे और भोग-विलास की प्रवृत्तियों से हटकर यदि हम अपने जीवन के विशेष अवसरों को पशु सेवा, वृक्षारोपण, अथवा जरूरतमंदों की मदद जैसे कार्यों से जोड़ें, तो इससे न केवल समाज में सकारात्मकता बढ़ेगी, बल्कि आत्मिक संतोष भी प्राप्त होगा।

श्रीराम परिवार की समाज से अपील
श्रीराम परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर समाज के सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ें। उन्होंने कहा कि यह परंपरा नई पीढ़ी को संवेदनशील बनाने के साथ-साथ समाज में नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगी।