चिड़ावा: नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए आगामी 2 से 8 जुलाई तक सूरजगढ़ मोड़ स्थित आदर्श सेवा प्रतिष्ठान में श्रीराम कथा ‘रघुनायक गुणगान’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जानकीनाथ भगवान की प्रेरणा और स्थानीय भक्तों के सामूहिक सहयोग से आयोजित हो रहा है, जिसमें चिड़ावा सहित आस-पास के श्रद्धालु भाग लेंगे।
रामकथा का वाचन जयपुर स्थित राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग अध्यक्ष कौशलेन्द्र दास द्वारा किया जाएगा। वे कथा को दार्शनिक दृष्टिकोण और मधुर भाषा शैली के साथ प्रस्तुत करेंगे, जिससे श्रद्धालु प्रभु राम के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर सकें। आयोजन का शुभारंभ 2 जुलाई की सुबह 8:15 बजे शक्ति वाले बालाजी मंदिर, डालमिया की ढाणी से कलश यात्रा के साथ होगा। इसमें नगर की महिलाएं कलश धारण कर नगर भ्रमण करेंगी और वातावरण राम नाम से गुंजायमान हो जाएगा।
श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसमें श्रद्धालुओं के बैठने, जल और प्रसाद की समुचित व्यवस्था रहेगी। आयोजन के अंतिम दिन, 8 जुलाई को कथा का समापन किया जाएगा, जबकि 9 जुलाई की सुबह 11:15 बजे विशाल महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से संतों और धार्मिक व्यक्तित्वों की उपस्थिति भी रहेगी। आयोजनकर्ताओं का उद्देश्य जनमानस में धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना है। आयोजकों ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं।