श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसारण घाटी में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पुलिस मुख्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हमले में मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे, जो देश के विभिन्न हिस्सों से पहलगाम घूमने आए थे।

गृहमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर पुलिस मुख्यालय परिसर में जब ताबूतों को रखा गया, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। गृह मंत्री अमित शाह ने एक-एक ताबूत के सामने रुककर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया। इसके बाद वे घायलों से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गए। सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच उनका यह दौरा कश्मीर के लोगों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
देशभर में विरोध-प्रदर्शन, जम्मू-श्रीनगर में जनता का फूटा आक्रोश
हमले के बाद देशभर में जबरदस्त नाराजगी और विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। श्रीनगर और जम्मू में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद का अंत हो’ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आतंकी पाकिस्तान से आए, बॉडी कैमरा के जरिए रिकॉर्ड किया हमला
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नृशंस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले छह आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुए थे। इन आतंकियों के पास बॉडी कैमरा मौजूद था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वे इस हमले का वीडियो फुटेज जारी कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहन जांच में जुट गई हैं।

“यह मानवता का कत्लेआम है” – रविंदर रैना
भाजपा नेता रविंदर रैना ने इस हमले की तीखी निंदा करते हुए कहा,
“पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता का कत्लेआम है। कश्मीर को खून से रंग दिया गया है। पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को इस बार भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो खून बैसरन घाटी में बहाया गया है, उसका बदला लिया जाएगा।”
एनआईए की टीम मौके पर रवाना
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम को एक महानिरीक्षक (IG) के नेतृत्व में पहलगाम भेजा गया है। यह टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में सहयोग करेगी। NIA को शक है कि हमले की योजना सीमा पार से रची गई और इसमें आंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क भी शामिल हो सकता है।