पिलानी, 15 अप्रैल 2025: पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव श्योराण की ढाणी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग के साथ सैंकड़ों ग्रामवासी आज जिला कलेक्टर से मिलने झुंझुनू पहुंचे। परिसीमन के बाद श्योराण की ढाणी को नव सृजित भोबिया ग्राम पंचायत से जोड़ना प्रस्तावित है। श्योराण की ढाणी के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन के साथ शपथ पत्र भी दिया है, जिसमें गांव के भामाशाहों के सहयोग से प्रशासनिक कार्यालयों व अन्य सरकारी भवनों के लिए अपनी निजी खातेदारी की भूमि से सरकार को भूमि उपलब्ध करवाने का वचन दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 की जनगणना के अनुसार श्योराण की ढाणी की जनसंख्या भोबिया से काफी ज्यादा है। वर्तमान में भी श्योराण की ढाणी की जनसंख्या 2200 से अधिक है। इसके बावजूद राजनीतिक द्वेषतावश भोबिया के साथ श्योराण की ढाणी को जोड़ा जा रहा है, जो कि प्रशासन का अव्यवहारिक एवं अन्यायपूर्ण निर्णय है।
ग्रामवासियों का कहना है कि श्योराण की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है, यहां प्रशासन को प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा सरकारी धन का भी दुरूपयोग नहीं होगा। गांव में राजकीय विद्यालय, खेल मैदान, ग्राम पंचायत कार्यालय के लिए एक अस्थायी भवन भी वर्तमान में उपलब्ध है। साथ ही प्रशासनिक कार्यालयों एवं अन्य सरकारी भवनों के लिए गांव के भामाशाहों के सहयोग से भूमि उपलब्ध है। ज्ञापन के साथ इस संबंध में स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र एवं सम्बन्धित भूमि की जमाबंदी संलग्न किया गया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया कि इसके अलावा भी यदि राजकार्य हेतु और अधिक भूमि की आवश्यकता हुई तो ग्रामीण आवश्यकतानुसार अपनी निजी खातेदारी की भूमि में से सरकार को और अधिक भूमि प्रदान करने के लिए शपथपत्र के अनुसार वचनबद्ध हैं।

ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर श्योराण की ढाणी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।