चिड़ावा: श्री श्याम हरी कीर्तन मण्डल, चिड़ावा द्वारा आगामी 8 मई, बुधवार को श्याम नित्य ज्योति पाठ का 108वां आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट गणेश केडिया के निवास पर किया जाएगा। बीते 10 वर्ष से श्याम हरी कीर्तन मंडल द्वारा प्रत्येक अमावस्या को संगीतमय श्याम नित्य ज्योति पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
पुरानी बस्ती स्थित श्री श्याम मन्दिर के मुख्य पुजारी राजू महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीतमय श्याम नित्य ज्योति पाठ में श्याम प्रभु की जीवनी का विस्तृत वर्णन होता है। लगभग 6 घण्टे के इस आयोजन में भजन-कीर्तन के साथ 5 पाठ किए जाते हैं। राजू महाराज ने बताया कि 10 वर्ष पहले 2014 में इस भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और तब से कोरोना काल को छोड़ कर श्याम प्रभु की आराधना से जुड़े इस आयोजन का सफर अनवरत जारी है।
श्याम हरी कीर्तन मण्डल द्वारा दिल्ली, सूरजगढ़, केहरपुरा सहित अन्य स्थानों पर भी श्याम नित्य ज्योति पाठ की प्रस्तुति दी गई है। दीपावली की अमावस्या पर पाठ का आयोजन सुविधानुसार आगे-पीछे की तिथियों में किया जाता है।
अमावस्या, 8 मई, बुधवार को दोपहर 1 बजे से पिंकी गणेश केडिया के निवास स्थान पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। मण्डल के सदस्यों और आयोजक परिवार द्वारा श्याम भक्तों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
श्याम हरी कीर्तन मंडल के सदस्य
श्याम नित्य ज्योति पाठ में शामिल होने वाले श्री श्याम हरी कीर्तन मण्डल, चिड़ावा के सदस्य राजू जी महाराज, ललित मालानी, आशीष फतेहपुरिया, जेपी चौधरी, प्रदीप गुप्ता, विनोद ढेढ़िया, सुनील गुप्ता, अरविन्द अडूकिया, अजय अडूकिय, रिंकू पिचानवा वाला, सत्यनारायण खंडेलिया, आशीष चौधरी, मनीष झुंझुनूवाला, डॉ. श्याम कुमावत, सुमित बाछुका और रोहित सुल्तानिया हैं।