चिड़ावा, 5 सितंबर 2025: शिक्षक दिवस के अवसर पर झुंझुनूं रोड स्थित एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों पर लाखों के इनाम की वर्षा हुई। राजस्थान बोर्ड परीक्षा की मेरिट में 99% अंकों के साथ जगह बनाने वाली छात्रा को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। यह चिड़ावा समाचार शिक्षा जगत में एक नई प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जहाँ प्रतिभा को इस अनूठे ढंग से सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस पर दोहरा जश्न: सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्रीमान सुनील कुमार डांगी, डायरेक्टर श्रीमती समित डांगी और अन्य मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर केक काटा गया और उपस्थित शिक्षकों ने अपने आदर्श विचार साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। यह शिक्षक दिवस 2025 का कार्यक्रम सम्मान और उत्सव का एक अनूठा संगम था।
लाखों के सम्मान से खिले होनहारों के चेहरे
प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण मेधावी छात्रों को दिए गए नकद पुरस्कार थे। सम्मान की इस श्रृंखला में सबसे बड़ा पुरस्कार प्रियांशी पुत्री श्री नरेन्द्र कुमार को मिला, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट में स्थान बनाने पर एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में, JEE मेंस में जिला टॉपर रहने और प्रतिष्ठित आई. आई. टी. बी. एच. यू. में चयन होने पर अमित झाझड़िया पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार झाझड़िया को 51 हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। वहीं, बोर्ड मेरिट में 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली जिज्ञासा लाम्बा पुत्री श्री मुकेश लाम्बा को 50 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गुरुओं का भी हुआ सम्मान, मिला नकद पुरस्कार
संस्थान ने उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए। बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम (100/100) देने वाले शिक्षकों में, डॉ. विवेक कुमार और नितीश कुमार वर्मा को 5100 रुपये नकद और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं, गोपाल चंदेलिया, सुनील कुमार पायल, जितेश कुमार यादव, रविंद्र कुमार, अनिता सांगवान और सुभाष सैनी को 2100 रुपये तथा मुकेश कुमार सैनी को 1100 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्रीमान सुनील कुमार डांगी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।