झुंझुनूं: नवलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। दस माह से फरार चल रही आरोपी महिला भागोती देवी उर्फ पार्वती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक सरकारी शिक्षक से करीब 29.85 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के बैंक खाते से 15 लाख रुपये फ्रीज भी करवाए हैं।
शादी का झांसा देकर हनीट्रैप का शिकार बनाया
मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित सरकारी अध्यापक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पार्वती उर्फ भागोती ने शादी का झांसा देकर उसे ब्लैकमेल किया और करोड़ों रुपये हड़पने का दबाव बनाया। लंबी जांच के बाद पता चला कि आरोपी महिला ने पहले ही उससे लगभग 29.85 लाख रुपये ठग लिए थे।
10 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी ठग महिला
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। वृताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन और थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी महिला को 18 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया।
सीकर जिले से की गई गिरफ्तारी
गिरफ्तार महिला की पहचान भागोती देवी उर्फ पार्वती पुत्री नोरंगराम, जाति जाट, उम्र 50 वर्ष, निवासी पलथाना थाना दादिया जिला सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें थीं।
पुलिस ने फ्रीज किए 15 लाख रुपये
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी महिला के बैंक खाते में जमा 15 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। इससे पीड़ित को राहत मिलने की उम्मीद है।