पिलानी, 4 मार्च 2025: कस्बे में चरमराई सफाई व्यवस्था के विरोध में जन आक्रोश फूट पड़ा। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में रास्ता अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नगरपालिका के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के विष्णु वर्मा ने बताया कि पिछले कई माह से कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। ठेकेदार के आदमी ठीक से काम नहीं करते और नगरपालिका के स्तर पर किसी तरह की मॉनिटरिंग भी नहीं है। हालात ये हैं कि सड़ांध मारती नालियों और कचरे से अटे पड़े गली-मोहल्लों के बीच लोगों को रहना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी कभी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नहीं आते।
नाराज लोगों ने सुबह नगरपालिका के कचरा उठाने वाले वाहन को वापस लौटा दिया और चांडक मार्ग को ब्लॉक कर दिया। मोहल्ले के लोग मौके पर ही धरना देकर बैठ गए और नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका कार्यालय में ईओ प्रियंका बुडानिया को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। ईओ प्रियंका बुडानिया ने व्यवस्था में सुधार का आश्वासन देते हुए सफाई ठेकेदार व सफाईकर्मियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद चांडक मार्ग के आस-पास के रिहायशी इलाकों में सफाई कार्य किया गया।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुमन देवी, प्रमोद देवी, शारदा देवी, शकुन्तला देवी, अंजना देवी, विमला देवी, प्रदीप आलड़िया, नरेश आलड़िया, योगेश, पुनीत रखेजा, रामेश्वर आलड़िया, विजेन्द्र, विनोद नारनौली, नवीन, रविकांत पाण्डे , शंकर दहिया, विष्णु वर्मा व अन्य लोग शामिल थे।