मंड्रेला, 10 अप्रैल 2025: पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने मंड्रेला में नवनिर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स गंगा टॉवर का उद्घाटन किया। कस्बे के प्रमुख व्यवसायी महेन्द्र सिंह सिलायच द्वारा बनवाए गए इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्त्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विधायक पितराम सिंह काला ने इस अवसर पर कहा कि छोटे गांव कस्बों के लोग आज अपनी उद्यमिता से अपने क्षेत्र के विकास में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। विधायक काला ने गंगा टॉवर और बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक सिलायच परिवार को शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन समारोह में चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह, नागरमल सरपंच, अनिल जांगिड़, महेन्द्र सिंह व अन्य गणमान्यजन शामिल हुए।