पिलानी, 5 जुलाई: पिलानी के विक्रम सैनी को माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। महासचिव पद पर विक्रम सैनी की नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी की सहमति से की गई है।
प्रदेशाध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने विक्रम सैनी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनकी नियुक्ति से प्रदेश में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा माली सैनी समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान में वे अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करेंगे।
विक्रम सैनी को महासचिव बनाए जाने पर उनके गृह क्षेत्र में भी जश्न का माहौल है और बधाईयों का तांता लगा है। समाज के नव नियुक्त प्रदेश महासचिव विक्रम सैनी को पूर्व अधिशासी अधिकारी फूल सिंह सैनी, पूर्व पार्षद राधेश्याम सैनी, ओम प्रकाश सैनी, निशांत पापटान (अध्यक्ष सैनी समाज संस्था, पिलानी ), मनोहर लाल सैनी, रतन सैनी, श्याम लाल सैनी, डॉ. महिपाल सैनी, सुरेश सैनी (श्याम सेवक ), हितेन सैनी, बुधराम सैनी, जगदीश सैनी, संजय कटारिया, महेंद्र सैनी, नंदलाल सैनी, बाबूलाल सैनी आदि ने उन्हें बधाईयां प्रेषित की है।