विकसित भारत संकल्प यात्रा आज पिलानी ब्लॉक की बदनगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंची। बदनगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि थे। आयोजकों ने इस अवसर पर दहिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जन-जन तक पहुंच रही है।
कार्यक्रम में वंचितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया। भाजपा नेता दहिया ने लाभार्थियों से संवाद कर उनसे योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली। कार्यक्रम में नन्हे बालको को अन्नप्रासन कराया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदायगी भी की गई।
ये रहे मौजूद
कैम्प में बदनगढ़ सरपंच सुनीता देवी, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, विकास अधिकारी सुनिल ढ़ाका, डॉ. सुरेन्द्र सिहाग, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, मंजू कुल्हरी, मण्डल अध्यक्ष विकास स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, जितेन्द्र शर्मा, शेर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मंजू सिंह, प्रेम देवी, दिनेश शर्मा ओमप्र काश सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।