पिलानी, 17 अक्टूबर 2024: पिलानी कस्बे में गुरुवार शाम करीब 4 बजे के आसपासमहर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का प्रारंभ मुंदड़ा स्कूल से हुआ और यह निहाली चौक, मैन मार्केट, गोपीनाथ जी मंदिर, चांडक मार्ग होते हुए तालाब और भगत सिंह सर्किल से होकर, लोहारू मार्ग पर वापस पूरी हुई। यात्रा में सैकड़ों स्त्री-पुरुष उत्साहपूर्वक गाते-नाचते हुए शामिल थे। रथ में महर्षि वाल्मीकि और उनके शिष्यों की मनमोहक झांकी सजाई गई थी, जबकि महिलाएं मंगल गीत गाते हुए शोभा यात्रा का हिस्सा बनीं।
इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों ने भाग लेकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। यात्रा का स्वागत मुख्य बाजार में विश्व हिंदू परिषद पिलानी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद जांगिड़ के नेतृत्व में प्रखंड मंत्री सुनील मित्तल, सुरेश शर्मा, राजेंद्र वर्मा, रामकरण सैनी, अरविंद सैनी, अभिषेक कुमावत, हेमंत पेड़ेवाला और मनोज जोशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का शरबत पिलाकर अभिनंदन किया।
वरिष्ठ स्वयंसेवक ओम जी टेलर ने इस अवसर पर वाल्मीकि समाज को शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति के लिए बधाई दी और समाज के निरंतर विकास के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं।