सिंघाना, 14 जुलाई: अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत के लिए एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीतने वाले मुरादपुर के आदेश गर्सा का सम्मान समारोह सहयोग एक पहल संस्थान की ओर से शिव कॉलोनी स्थित शिव पार्वती एंटरप्राइजेज में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद बनवारी लाल सैनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्ण पदक विजेता आदेश गर्सा मंच पर उपस्थित रहे। मंच संचालन संस्थान अध्यक्ष डीपी सैनी ने किया। आदेश गर्सा के स्वागत में संस्थान के सदस्य ईश्वर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। समारोह में उन्हें साफा, फूल मालाएं, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महासचिव अजीत जांगिड़ ने कहा कि यह उपलब्धि केवल मुरादपुर या सिंघाना की नहीं, पूरे देश की शान है। उन्होंने बताया कि संस्थान भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों को मंच और सहयोग देता रहेगा।
समारोह में सियाराम शर्मा, भवानी शंकर गुप्ता, राकेश शर्मा, बालमुकुंद पंसारी, आदेश के पिता शुभकरण गर्सा, अशोक पार्षद, रघुवीर मुरादपुर, बुधराम गुर्जरवास, विक्रम हलवाई, राजू गराटी, सुनील जांगिड़, जितेंद्र सैनी, अटल, विवेक सैनी, दीपक, आकाश, नीरज, रामस्वरूप, ब्रह्मपाल, कैलाश शर्मा, विशाल भोदन सहित सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।
आदेश गर्सा ने संस्थान और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह भविष्य में भी देश के लिए पदक जीतने का प्रयास जारी रखेंगे।