नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने वाले क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिश्नोई गैंग ने उनके नाम पर सुपारी जारी कर दी है। शेखावत ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो वह उसे 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे। इस बयान के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिलने की बात भी सामने आई है।
बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी
एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राज शेखावत ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने उनकी हत्या के लिए बिहार के ओसामा खान नामक व्यक्ति को डेढ़ करोड़ रुपये की सुपारी दी है। शेखावत ने कहा कि बिश्नोई और उसके समर्थकों का विरोध करने के कारण उन्हें कई बार धमकियां मिली हैं और अब उनके पास यह जानकारी भी है कि उनकी हत्या के लिए एक शूटर को सुपारी दी गई है।
करणी सेना के प्रमुख का दावा – हम किसी से नहीं डरते
राज शेखावत ने इस मुद्दे पर अपनी निर्भीकता व्यक्त की है। उनका कहना है कि “महादेव ने मुझे इस दुनिया में भेजा है और महादेव ही मुझे इस दुनिया से ले जाएंगे।” उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई केवल एक व्यक्ति है और वे उससे कतई नहीं डरते। शेखावत ने बताया कि करणी सेना एक विशाल संगठन है और उनके पास करोड़ों समर्थक हैं। उन्होंने कहा, “इस देश में करणी सेना से बड़ी कोई सेना नहीं है। हम किसी से डरते नहीं हैं।”
शेखावत के बयान पर करणी सेना का समर्थन
राज शेखावत का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सभी सदस्यों का एनकाउंटर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उन्हें मारने के लिए भेजा गया था, वह उनका अनुयायी निकला और उसने आकर सारी बातें उन्हें बता दी। शेखावत ने जोर देकर कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ता पूरे देश में आवाज उठाएंगे।
सुपारी की धमकी के बावजूद शेखावत के इरादे अडिग
धमकियों के बावजूद राज शेखावत अपने इरादों पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि उनके संगठन में करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं और यदि वे 5-5 पैसे का भी योगदान देंगे, तो इनामी राशि का प्रबंध आसानी से हो जाएगा। शेखावत ने यह भी कहा कि यदि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर किसी पुलिसकर्मी द्वारा किया जाता है, तो करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार की देखभाल भी करेगी।
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का मुद्दा भी उठा
राज शेखावत के इस बयान के बाद करणी सेना के पूर्व प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी ने मीडिया के सामने आकर यह प्रश्न उठाया कि डेढ़ साल बाद अचानक इस प्रकार की घोषणा के पीछे क्या कारण है। उन्होंने इस मामले पर संदेह जताते हुए कहा कि इसका कोई अन्य कारण हो सकता है। हालांकि, शेखावत ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य बिश्नोई गैंग के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना है।