लेबनान/इजराइल: इजराइली सेना (IDF) के लेबनान में जारी ऑपरेशन के दौरान हिजबुल्लाह पर अभूतपूर्व हमले किए जा रहे हैं। सिर्फ चार दिनों के भीतर ही IDF ने हिजबुल्लाह की 90% लीडरशिप को खत्म कर दिया है, और उसकी आधी सैन्य शक्ति को नष्ट कर दिया गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हिजबुल्लाह को समर्थन देना जारी रखा तो उनके घरों का विनाश निश्चित है।
इजराइली सेना का प्रचंड हमला, हिजबुल्लाह का सैन्य ढांचा तबाह
इजराइल की इस बड़ी कामयाबी का श्रेय IDF के ऑपरेशन ‘नॉर्दर्न एरो’ को दिया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत IDF ने मात्र 24 घंटों में 1,500 करोड़ रुपए के मिसाइलों की बौछार कर दी, जिससे हिजबुल्लाह का आधे से अधिक सैन्य ढांचा नष्ट हो गया। इजराइल और अमेरिका का दावा है कि इस हमले से हिजबुल्लाह की आधी सैन्य शक्ति समाप्त हो गई है और उसकी 60% ठिकानों को मलबे में बदल दिया गया है।
हिजबुल्लाह की बची-खुची लीडरशिप: सिर्फ तीन शीर्ष नेता शेष
IDF की रिपोर्ट के अनुसार, अब हिजबुल्लाह की शीर्ष लीडरशिप में केवल तीन लोग बचे हैं। इनमें हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह, दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी, और बद्र यूनिट के प्रमुख अबु अली शामिल हैं। हिजबुल्लाह की 18 प्रमुख नेताओं की हत्या कर दी गई है, जिससे संगठन की लीडरशिप लगभग समाप्त हो चुकी है।
हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति का पतन
इजराइल के आक्रमण से पहले, हिजबुल्लाह के पास 1.4 लाख रॉकेट और मिसाइलों का विशाल जखीरा था। लेकिन अब, इजराइल के हमलों में हिजबुल्लाह के लगभग 70 हजार रॉकेट और मिसाइलें नष्ट हो चुकी हैं। IDF ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह के 50% हथियार, रॉकेट लॉन्च पैड और 60% ठिकानों को खत्म कर दिया है।
लेबनान में अगले चरण के हमले की तैयारी
IDF के हमले का दूसरा चरण अब शुरू होने वाला है। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान को खाली करवाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। IDF ने फिर से चेतावनी पर्चियां गिराई हैं, जिसमें QR कोड के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों की जानकारी दी जा रही है। इस बीच, हिजबुल्लाह ने लोगों से QR कोड स्कैन न करने की अपील की है, इसे मोसाद की साजिश बताया है और दावा किया है कि QR कोड स्कैन करने से फोन हैक हो सकते हैं।
दक्षिणी लेबनान से पलायन
इजराइली हमलों और पर्चियों की चेतावनी के बाद दक्षिणी लेबनान के लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। IDF के अगले चरण में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक बड़े ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना जताई जा रही है।
अरब महासंग्राम की शुरुआत
लेबनान में युद्ध का विस्तार इस बात का संकेत है कि अरब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संघर्ष छिड़ चुका है। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच का यह युद्ध अब एक बड़े महासंग्राम का रूप ले सकता है, जिसमें अन्य अरब देशों के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।