रूस ने देशद्रोह के आरोप में अमेरिका की केन्सिया कैरेलिना को गिरफ्तार किया: रूसी-अमेरिकी केन्सिया कैरेलिना 32 वर्षीय महिला हैं, जिन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने देशद्रोही का संदेह जताते हुए गिरफ्तार कर लिया है. केन्सिया को पहले मामूली अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उन्हें जंग के बीच यूक्रेन में सैन्य मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केन्सिया को यूराल्स शहर के येकातेरिनबर्ग से गिरफ्तार किया गया. रूसी सामाचार आउटलेट्स ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें देखा गया कि केन्सिया को हाथ में हथकड़ी पहनाकर और चेहरा धुंधला करके अदालत में ले जा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की कोई जानकरी नहीं है.
व्हाइट हाउस ने जताई चिंता
अमेरिका का कहना है व्हाइट हाउस रूसी केन्सिया के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रहा है और उन तक राजनियक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. मंगलवार (20 फरवरी) को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन कर्बी ने कहा मॉस्को में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि मैं रूस में अमेरिकी नागरिकों के लिए उत्पन्न होने वाले खतरे की चेतावनी देता हूं. इसलिए अगर आप अमेरिकी नागरिक हैं, जो रूस में रहते हैं या यात्रा कर रहें है तो आपको अभी देश छोड़ देना चाहिए.
साल 2021 में बनी अमेरिकी नागरिक
डेली मेल के मुताबिक, केन्सिया लॉस एंजिल्स की रहने वाली है, जिन्होंने साल 2021 में अमेरिका की नागरिकता ली. केन्सिया अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खुशी के पल शेयर करती थी. पिछले साल उन्होंने अमेरिकी नागरिक से शादी भी की, लेकिन उनके पति की पहचान अभी तक अज्ञात है.
यूक्रेनी संगठन के लिए धन इकट्ठा करने का लगा आरोप
मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) का कहना है कि केन्सिया पर साल 2022 से यूक्रेनी संगठन के लिए धन इकट्ठा करने का आरोप है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन की सेना हथियार, गोला-बारूद खरीदने के लिए किया जाता है. साल 2023 से रूस में 63 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है, जिनमें से अब तक 37 लोगों को दोषी पाया गया है.
केन्सिया ने कहा से कि पढ़ाई
केन्सिया का फेसबुक पेज बताता है कि उन्होंने बैलेट ट्रेनिंग की पढ़ाई येकातेरिनबर्ग के एसपी डायगिलेव स्कूल से की. साल 2013 में उन्होंने यूराल फेडरल यूनिवर्सिटी से डिग्री ली और फिर साल 2014 में बाल्टीमोर, मैरीलैंड में अपना करियर शुरू किया.