अहमदाबाद, गुजरात: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कड़ा सवाल उठाया है। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी कहां छिपे हैं? जब ट्रंप भारत पर टैरिफ थोप रहे हैं, तब वो कहां हैं जो ट्रंप से मित्रता पर गर्व करते थे?”
राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि इन टैरिफ्स के कारण देश को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों पर भी प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जो राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए चिंताजनक है।

वक्फ बिल पर तीखा प्रहार: धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए वक्फ बिल को सीधे धार्मिक स्वतंत्रता और भारत के संविधान पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर धर्म, हर समुदाय और हर भाषा को भारत में सम्मान और स्थान देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की अगली योजना देशभर में ईसाई और सिख समुदाय की जमीनों पर कब्जा करने की है। उन्होंने इसके लिए आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र का हवाला दिया।
संविधान जलाने और दलित विरोध पर आरोप
कांग्रेस नेता ने राजस्थान की हालिया घटना का उल्लेख किया, जहां कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली के मंदिर में पूजा करने के बाद भाजपा नेता ने मंदिर परिसर को दलित होने के कारण धुलवाया। उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन भारत का संविधान बनाया गया था, उसी दिन आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान की प्रतियां जलाई थीं और वर्षों तक तिरंगे को सलाम नहीं किया था।
संस्थाओं पर नियंत्रण और पूंजीपतियों को सौंपा देश: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने देश की संस्थाओं और संविधान पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण की निंदा करते हुए कहा कि यह सब अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों देश को सौंपने की योजना का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस को केवल कांग्रेस जैसी वैचारिक पार्टी ही हरा सकती है। “यह विचारधारा की लड़ाई है, और केवल वही पार्टी लड़ सकती है जिसके पास स्पष्ट वैचारिक आधार हो।”
तेलंगाना मॉडल: ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना पर जोर
राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना की सराहना की और बताया कि उसके आधार पर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को 42% तक बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनने पर देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण में 50% की सीमा को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा।